पीएम मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करने की अपील पर अखिलेश ने कही ये बात


 


 


लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने के सुझाव पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि सोचों अंदर की रोशनी बुझाकर,कौन पा सका है बाहर के उजाले। अखिलेश ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई का अभाव और अपर्याप्त टेस्ट किट असली चुनौती है, जिसका सामना देश कर रहा है। अखिलेश ने टवीट कर कहा, लोगों के लिए पर्याप्त टेस्ट किट नहीं। स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त निजी सुरक्षा उपकरण नहीं। गरीबों को खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं। ये आज की असली चुनौतियां हैं। उन्होंने लिखा, सोचो अंदर की रोशनी बुझाकर, कौन पा सका है बाहर के उजाले। कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस दौरान लोग अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दरी बनाए रखने की अपील भी की थी।